रविवार को लखनऊ के जयशंकर प्रसाद सभागार में ब्रह्मास्त्र की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमे आर्थिक आधार पर आरक्षण के समर्थन में यूपी में एक आन्दोलन खड़ा करने की दिशा में चर्चा की गई. इस बैठक में दिल्ली से आए ब्रह्मास्त्र के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द कुमार शुक्ल ने कहा, “आज देश के तमाम जनप्रतिनिधि आरक्षण के विरोध में बात करने से डरते हैं जबकि बंद कमरों में वे भी आरक्षण का विरोध करते हैं. आरक्षण पूरी तरह से एक राजनीतिक मुद्दा है और इसे राजनीतिक ढंग से ही ख़त्म किया जा सकता है, इसलिए हमने फैसला किया है कि २५ जनवरी २०२० तक हम इस मुहीम को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाएंगे. हम अपनी ताकत बढाएँगे और इसका राजनीतिक समाधान करेंगे.” इस अवसर पर उपस्थित संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद त्रिवेदी, महासचिव रोमिया शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राघवेन्द्र शुक्ल, प्रदेश उपाध्यक्ष के. के. शर्मा, प्रदेश महिला प्रभारी उर्वशी शुक्ल आदि ने आरक्षण पर संस्था के रणनीतिक पहलुओं व आरक्षण के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला.
लखनऊ में हुई ब्रह्मास्त्र की बैठक
Comments
Leave a reply
Your email address will not be published. Fields marked * are mandatory.
No Comments