नई दिल्ली के द्वारका स्थित विन्ध्वासिनी मंदिर के प्रांगण में ब्रह्मास्त्र द्वारा मानव धर्म संसंद का भव्य आयोजन गत 7 जनवरी को किया गया. उक्त कार्यक्रम में ब्रह्मास्त्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद त्रिवेदी जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे तो वहीँ पूर्व सांसद महाबल मिश्र जी की भी विशेष उपस्थिति रही. कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोचार के साथ हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. आचार्य सुरेन्द्र धर द्विवेदी ने की. कार्यक्रम में ब्रह्मास्त्र की तरफ से यह प्रस्ताव लाया गया कि सनातन धर्म में जाति-पाती का कोई स्थान नही है. यह कुछ लोगों द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ की जा रही साजिश है जिसे समझना होगा व् इसके खिलाफ लड़ना होगा. कार्यक्रम के आयोजन में ब्रह्मास्त्र की दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता शर्मा जी एवं संयोजक दिल्ली प्रदेश अनिल शर्मा जी का विशेष योगदान रहा. इस कार्यक्रम में तमाम विद्वतजन अपना विचार रखे और आपसी सहमति से आन्दोलन को आगे बढ़ाने पर एकमत दिखे. सभी को यह विशवास था कि यह काम ब्रह्मास्त्र द्वारा ही सम्भव है. कार्य्रक्रम के अंत में ब्रह्मास्त्र की राष्ट्रीय महासचिव रोमिला शर्मा द्वारा राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन प्रस्ताव लाया गया जिनमे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास से जुड़े पांच बिन्दुओं पर बात रखी गयी. यह ज्ञापन उपजिलाधिकारी के मार्फत महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सौपा जाएगा. कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्रमणि त्रिपाठी जी ने किया.
ब्रह्मास्त्र ने किया मानव धर्म-संसद का भव्य आयोजन
Comments
Leave a reply
Your email address will not be published. Fields marked * are mandatory.
No Comments