ब्रह्मास्त्र द्वारा आयोजित श्रावस्ती मजदूर सभा में ब्रह्मास्त्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद त्रिवेदी जी द्वारा श्रावस्ती एडीएम को मजदूरों की कुछ मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा गया. उस ज्ञापन में उल्लिखित कुछ प्रमुख मांगों का विवरण निम्नलिखित है:
- निजी क्षेत्र में मजदूरी करने वाले मजदूरों के श्रम अंकन की कोई व्यवस्था नहीं है, इस कारण जीवन पर्यंत मजदूरी करने के बावजूद उन्हें सरकार की ‘श्रमिक कल्याण योजनाओं’ का लाभ नहीं मिल पाता. अतः ब्रह्मास्त्र द्वारा मांग की गई है कि वैज्ञानिक आधार पर ‘मल्टी मजदूर कार्ड’ इजाद करवाकर मजदूरों में वितरित किए जाएं जिससे वे जहाँ काम करें, वहां सेवा प्रदाता द्वारा कार्ड पर उनके श्रम का अंकन किया जा सके.
- युवा व मेहनतकश मजदूरों को सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके, इसलिए मनरेगा की मजदूरी को बाजार के सापेक्ष करने तथा मजदूरों का एक वृहद् क्षेत्र (जहाँ उन्हें सौ दिन का रोजगार अवश्य मिल सके) बनाने की मांग भी ब्रह्मास्त्र द्वारा की गई है.
- जब कोई सामजिक संस्था मस्टररोल की प्रति ग्राम पंचायतों में पढ़ती है तो मजदूर यह सवाल करते दिख जाते हैं कि इन-इन लोगों ने तो कभी काम ही नहीं किया. स्पष्ट है कि पंचायतों में सोशल ऑडिट सिर्फ कागजों पर हो रहे हैं. लिहाजा ग्रामीण सोशल ऑडिट सभाओं में लाभार्थी के अतिरिक्त उनके हित के लिए काम करने वाले सामजिक संस्था के लोगों को भी शामिल रखने की व्यवस्था करने की मांग ब्रह्मास्त्र द्वारा की गई.
- खंड विकास स्तर पर प्रतिमाह आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठकों की प्राथमिकता सूची में ‘श्रमिक हितों’ को जोड़े जाने का आदेश देने की मांग भी ब्रह्मास्त्र द्वारा की गई है.
No Comments